Modi की सेना में शामिल हुई अनूपमा फेम Rupali Ganguly, फैंस से माँगा आशीर्वाद, कहा- जो भी करूं, सही और अच्छा करूं

Rupali Ganguly
ANI
एकता । May 1 2024 3:28PM

भाजपा का दामन थामने के बाद रूपाली गांगुली ने कहा कि जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं। मुझे ऐसा लगा कि मैं भी केंद्र सरकार के इस विकास के महायज्ञ का हिस्सा बनूं इसीलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी हैं। बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी का दामन थामा और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। पार्टी नेता विनोद तावड़े ने अभिनेत्री को भाजपा की सदस्यता दिलाई। बता दें, अभिनेत्री के साथ जाने-माने ज्योतिषी अमेया जोशी भी भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद गांगुली और जोशी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

भाजपा का दामन थामने के बाद रूपाली गांगुली ने कहा कि जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं। मुझे ऐसा लगा कि मैं भी केंद्र सरकार के इस विकास के महायज्ञ का हिस्सा बनूं इसीलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई। मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं। अभिनेत्री ने आगे पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का काम करने का तरीका, वो जिस तरह से भारत को विकास की ओर ले गए हैं, यह सब देखकर हर भारतीय को लगता है कि काश वो भी मोदी जी की सेना में शामिल हो जाएं। मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ और मैं भाजपा में शामिल हो गई।'

इसे भी पढ़ें: Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

रूपाली गांगुली का एक्टिंग करियर

अभिनेत्री रूपाली गांगुली फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं। उन्होंने 7 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला रोल अपने पिता की बनाई फिल्म 'साहेब' में निभाया था। 2013 में 'परवरिश' सीरियल करने के बाद उन्होंने टीवी से सात साल लंबा ब्रेकअप लिया। इसके बाद 'अनुपमा' से उन्होंने टीवी पर वापसी की। बता दें, इस सीरियल में अभिनेत्री लीड कैरेक्टर अनुपमा का रोल निभा रही हैं। टीआरपी में ये शो हमेशा टॉप पांच में रहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़