तंबाकू विरोधी समूहों ने अमिताभ बच्चन से की पान मसाला का विज्ञापन नहीं करने की अपील
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 24 2021 5:42AM
राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने बृहस्पतिवार कोमहानायकको एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए।
राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है।
एनओटीई के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने बृहस्पतिवार कोमहानायकको एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए।
डॉ. साल्कर ने कहा किचिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वास तंत्र से संबंधित जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़