अनिल बैजल, हरदीप पुरी ने द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी
बैजल ने कहा कि पिछले दो साल में ग्राम सभा भूमि पर करीब 40 उद्यान विकसित किए गए हैं। बैजल ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘देश की राष्ट्रीय राजधानी होने के मद्देनजर दिल्ली का समग्र विकास होना चाहिए।’’ सेक्टर 23 और 24 में खेल परिसरों, सेक्टर 10 में एक साइकिल पथ, सेक्टर 10 में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उत्सव पंडाल, सेक्टर 24 में गोल्फ कोर्स और द्वारका में चार पैदल पार पुलों समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी गई। दिल्ली विकास प्राधिकरण इन परियोजनाओं को लागू करेगा।
नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दो खेल परिसर, चार पैदल पार पुल और एक गोल्फ कोर्स समेत द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं की सोमवार को आधारशिला रखी। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी कि शहर में विकास परियोजनाओं के लिए निधि की कोई कमी नहीं हो।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में LG भी वही और CM भी वही फिर इतनी खामोशी क्यों है?
उन्होंने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियों के नियमन, लैंड पूलिंग की प्रक्रिया और अन्य परियोजनाएं आरंभ हो गई हैं। बैजल ने कहा कि पिछले दो साल में ग्राम सभा भूमि पर करीब 40 उद्यान विकसित किए गए हैं। बैजल ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘देश की राष्ट्रीय राजधानी होने के मद्देनजर दिल्ली का समग्र विकास होना चाहिए।’’ सेक्टर 23 और 24 में खेल परिसरों, सेक्टर 10 में एक साइकिल पथ, सेक्टर 10 में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उत्सव पंडाल, सेक्टर 24 में गोल्फ कोर्स और द्वारका में चार पैदल पार पुलों समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी गई। दिल्ली विकास प्राधिकरण इन परियोजनाओं को लागू करेगा।
अन्य न्यूज़