फडणवीस के CM वाले बयान से नाराज शिवसेना ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की मीटिंग
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर सीएम खुद कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई थी तो अब सत्य की परिभाषा को बदल देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘’अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात हुई नहीं तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को। वे उसे खारिज कर रहे हैं जो उन्होंने कैमरे के सामने कहा था। हमें किस आधार पर उनसे बात करनी चाहिए? इसलिए उद्धव जी ने आज की मीटिंग रद्द कर दी है।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच की कड़वाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। शिवसेना के सीएम पद को लेकर लगातार बयानों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया था कि अगले पांच साल वो ही सीएम रहेंगे। जिसके बाद शिवसेना के सुर और भी तल्ख हो गए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि आज बीजेपी और शिवसेना के बीच चार बजे मीटिंग होने वाली थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया है। राउत ने कहा कि आज चार बजे बीजेपी और शिवसेना के बीच चर्चा होने वाली थी। लेकिन अगर सीएम खुद ये कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा ही नहीं हुई थी तो हमारे पास बात करने के लिए रह क्या जाता है? हमें किस आधार पर उनसे बात करनी चाहिए? इसलिए उद्धव जी ने आज की मीटिंग रद्द कर दी है।
Sanjay Raut, Shiv Sena: I don't know what the CM has said. If he is saying that the '50-50 formula' was never discussed, then I think we need to change the definition of truth. What was discussed, regarding the issue the CM is talking about, is known by all. The media was there. pic.twitter.com/VfiXRToNVO
— ANI (@ANI) October 29, 2019
Sanjay Raut, Shiv Sena: CM himself had uttered the '50-50 forumula', Uddhav ji had spoken about it too. It happened before Amit Shah. Agar ab ye kehte hain ki aisi koi baat hui nahi to main pranaam karta hoon aisi baaton ko. He is denying what he had said before the camera. https://t.co/sZSwSs2Ae6
— ANI (@ANI) October 29, 2019
अन्य न्यूज़