'बढ़ती जनसंख्या खतरा है तो क्यों अच्छा कर रहा चीन', तेजस्वी बोले- बेरोजगारी से पैदा होती है अराजकता
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी के डर से लोगों में आक्रोश है और ये आक्रोश में कैसे तबदील हुआ ये आप सबने देखा है। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले को अब सचेत होना पड़ेगा... ये लोग ध्यान जहां देना चाहिए वहां नहीं दे पा रहे हैं।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से अग्निपथ, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से अराजकता पैदा होती है। जैसा कि हमने हाल ही में अग्निपथ योजना के साथ देखा। इसके साथ ही उन्होंने चीन का हवाला देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें: अब कैसी है राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत? तेजस्वी ने दिया यह जवाब
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी के डर से लोगों में आक्रोश है और ये आक्रोश में कैसे तबदील हुआ ये आप सबने देखा है। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले को अब सचेत होना पड़ेगा... ये लोग ध्यान जहां देना चाहिए वहां नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब महंगाई, पलायन, गरीबी, बीमारी, अशिक्षा और बेरोजगारी की स्थिति ऐसी पैदा हो गई है कि अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तो इसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा।
बेरोजगारी से पैदा होती है अराजकता
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से अराजकता पैदा होती है। जैसा कि हमने हाल ही में अग्निपथ योजना के साथ देखा। बेरोजगारी के डर से युवाओं में रोष व्याप्त है। आप सभी ने देखा कि कैसे गुस्सा अराजकता में बदल गया। दरअसल, सशस्त्र बलों में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' को लेकर सबसे ज्यादा बवाल बिहार में देखने को मिला, जहां पर अग्निपथ का विरोध कर रहे अभ्यार्थियों ने रेलवे संपत्ति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी से की बात, लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
इसी बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद चीन अर्थव्यवस्था, जीडीपी और विकास के मामले में भारत से आगे है। क्या इस पर बहस नहीं होनी चाहिए ? अगर बढ़ती जनसंख्या खतरा है तो चीन इतना अच्छा क्यों कर रहा है ?
People who play politics in the name of religion should be alert now. Inflation, illiteracy, unemployment... it would be hard to control these issues if the government does not stay focussed. The govt must focus on such real issues: Tejashwi Yadav, RJD leader pic.twitter.com/PD8Q0ZOZca
— ANI (@ANI) July 11, 2022
अन्य न्यूज़