रामनवमी पर Anant Ambani ने पूरी की पदयात्रा, जामनगर से पहुंचे श्री द्वारकाधीश मंदिर

Anant Ambani
ANI
एकता । Apr 6 2025 3:42PM

श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के बाद, अनंत ने कहा, 'यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया और उनके नाम के साथ ही समाप्त किया। मैं भगवान द्वारकाधीश और मेरे साथ शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।' इस आध्यात्मिक पदयात्रा के दौरान अनंत द्वारका जाते हुए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्तोत्र का जाप करते रहे।

अनंत अंबानी ने रामनवमी के अवसर पर अपने पैतृक गृहनगर और कर्मभूमि जामनगर से द्वारका तक 170 किलोमीटर की आध्यात्मिक पदयात्रा पूरी की। अनंत रविवार सुबह-सुबह श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी राधिका और मां नीता अंबानी भी उनके साथ मौजूद रहीं। बता दें, अनंत ने 29 मार्च को अपनी पदयात्रा शुरू की थी, जो उनके 30वें जन्मदिन से तीन दिन पहले रामनवमी पर समाप्त हुई।

श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के बाद, अनंत ने कहा, 'यह मेरी अपनी आध्यात्मिक यात्रा है। मैंने इसे भगवान का नाम लेकर शुरू किया और उनके नाम के साथ ही समाप्त किया। मैं भगवान द्वारकाधीश और मेरे साथ शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।' इस आध्यात्मिक पदयात्रा के दौरान अनंत द्वारका जाते हुए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्तोत्र का जाप करते रहे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में रामनवमी की धूम के बीच रामलला का सूर्य तिलक से अभिषेक, सीएम योगी ने लोगों को दी पर्व की बधाई

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने अपने बेटे की जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'एक मां के रूप में, अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना बहुत गर्व की बात है। पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मैं द्वारकाधीश से यही प्रार्थना करती हूं कि अनंत को शक्ति प्रदान करें।'

इसे भी पढ़ें: Delhi में रोलर कोस्टर से गिरकर महिला की मौत, मंगेतर के साथ आई थी घूमने, पुलिस ने शुरू की जांच

अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट कहती हैं, 'आज अनंत का 30वां जन्मदिन है। उनकी इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें... हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं। मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने उनकी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़