देश में भय, हिंसा और तनाव का माहौल: अशोक गहलोत
गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों का रोजगार छिन रहा है और आर्थिक मंदी के कारण नए रोजगार पैदा नहीं हो रहे जो आने वाले समय में कानूनव्यवस्था की बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।
कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में देश में भय, हिंसा और तनाव का माहौल है जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों का रोजगार छिन रहा है और आर्थिक मंदी के कारण नए रोजगार पैदा नहीं हो रहे जो आने वाले समय में कानूनव्यवस्था की बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में तनाव, हिंसा और भय का माहौल है। ... देश में ऐसे खतरनाक हालात पहली बार बने हैं।’’
All reports regarding economy are pointing at dismal state of affairs. People are taking money out of India at a record pace. Reports of flight of capital will further hurt investment and job creation. It doesn't augur well for the economic climate of the country....
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 16, 2019
गहलोत ने कहा, ‘‘लोगों का रोजगार छिन रहा है और आर्थिक मंदी के कारण नई नौकरियां नहीं हैं। जिन्हें रोजगार नहीं मिला, वे क्या करेंगे? इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होगी। आने वाले समय में हालात और खराब होने वाले हैं।’’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में देश में लोकतंत्र खतरे में है और प्रधानमंत्री को अपना रवैया सकारात्मक बनाना चाहिए।गहलोत ने कहा, ‘‘देश के हालात अच्छे नहीं हैं। समाज का कोई भी तबका आज खुश नहीं है भले ही वे मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हों।’’
इसे भी पढ़ें: पायलट के बयान पर बोले गहलोत, कोई अपराध या घटना होती है तो उन पर बोलना स्वाभाविक
कश्मीर मुद्दे पर गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को देश को संबोधित करना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि कश्मीर में क्या चल रहा है। सभी देशवासी राष्ट्रवादी हैं, लेकिन धारणा ऐसी बनाई गई है जैसे केवल मोदी ही राष्ट्रवादी हैं। उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, लेकिन नई पीढ़ी को इस बात की जानकारी नहीं है कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में पाकिस्तान का विभाजन हुआ और एक नया देश बांग्लादेश बना।’’
अन्य न्यूज़