प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने के लिए अमित शाह ने PM मोदी को दी बधाई, कही ये बात

Amit Shah

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के मेहनती किसानों और ईमानदार करदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिश्रम और समर्पण से आज देशभर के गरीबों तक यह लाभ पहुंच रहा है।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार किये जाने से करोड़ों गरीब लोगों और उनके कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता दिखाई देती है। इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को पांच और महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा। शाह ने इस योजना का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। शाह ने देश के मेहनती किसानों और ईमानदार करदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिश्रम और समर्पण से आज देशभर के गरीबों तक यह लाभ पहुंच रहा है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के अन्न योजना विस्तार को नड्डा ने बताया दूरदर्शी, कहा- यह गरीबों के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नरेंद्र मोदी जी का करोड़ों गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और उनके कल्याण के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है। कोरोना काल में भारत जैसे विशाल देश में कोई भी भूखा नहीं सोया इसका श्रेय मोदी जी की दूरदर्शिता और इस योजना के सफल क्रियान्वयन को जाता है।’’ प्रधानमंत्री ने आज शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस योजना की अवधि पांच और महीने बढ़ाते हुए नवम्बर तक कर दी। कोविड-19 से निपटने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद अप्रैल से इस योजना को तीन महीने के लिए शुरू किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़