Nagaland में बोले अमित शाह, देश में हाशिये पर कांग्रेस, 2024 में दुरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी
भाजपा नेता ने कहा कि हमने ईएनपीओ की मांगों को सुना और चर्चा की, और हमने उन्हें इस चुनाव के बाद एनडीए सरकार के सत्ता में लौटने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में आश्वासन दिया है।
नागालैंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह आज राज्य के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसबा को संबोधित किया। मॉन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं हमेशा से नागा समुदाय की जीवन जीने की पद्धति और उनके मजबूत चरित्र पर गर्व करता हूं। नागा समुदाय में महिलाओं का जो सम्मान है, उसकी पूरे देश भर में प्रशंसा हो रही है। इसलिए हमने श्रीमती कोन्याक को नागालैंड की सबसे पहली महिला सांसद बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नागालैंड की भावनाओं से वाकिफ रही है; हम यहां मौजूद सभी मुद्दों का उचित समाधान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और पूर्व की सरकारों पर भड़के Amit Shah, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के मुद्दे पर भी बरसे
भाजपा नेता ने कहा कि हमने ईएनपीओ की मांगों को सुना और चर्चा की, और हमने उन्हें इस चुनाव के बाद एनडीए सरकार के सत्ता में लौटने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में आश्वासन दिया है। भाजपा-एनडीपीपी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नॉर्थ ईस्ट के साथ-साथ देश में भी हाशिये पर चली गई है। यह सब राहुल गांधी के नेतृत्व में हुआ है। राहुल गांधी के कांग्रेस की कमान संभालने के बाद से ही पार्टी के नेताओं के व्यवहार में तल्खी आने लगी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस प्रकार की भाषा प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए इस्तेमाल की गई है, जनता इसे देख चुकी है। 2024 में कांग्रेस पार्टी दुरबीन से भी ढूंढने पर नहीं मिलेगी। देश की जनता इसका हिसाब बैलेट बॉक्स के माध्यम से करेगी।
इसे भी पढ़ें: 'अमित शाह मराठियों के सबसे बड़े दुश्मन', Sanjay Raut बोले- शिवसेना को तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये हुए खर्च
शाह ने कहा कि नागालैंड के लिए 4,126 रुपये के कुल 266 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दी गई है। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत हर महीने 14 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2009-10 में, कांग्रेस सरकार ने नागालैंड के लिए 1,300 करोड़ रुपये आवंटित किए, जिसे केंद्र में भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 4,800 करोड़ रुपये कर दिया।
अन्य न्यूज़