Amit Shah on Stock Market: शेयर बाजार 4 जून को छूएगा नई ऊंचाइयां, Amit Shah ने किया दावा
मार्केट में पहले भी गिरावट देखने को मिली है। अगर कोई इस गिरावट को सीधे तौर पर चुनाव के साथ जोड़ना चाहता है तो ये बुद्धिमानी वाला फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि बाजार में आई गिरावट का कारण कोई बड़ी अफवाह भी हो सकती है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने जा रही है। चुनाव के नतीजे आने वाले दिन यानी 4 जून को शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छुएगा। लोकसभा चुनाव देश भर में जारी है, जिसके नतीजे चार जून को आएंगे। वहीं चार जून को स्टॉक मार्केट नया इतिहास रचने वाला है। स्टॉक मार्केट नई ऊंचाइयों को छूएगा।
अमित शाह ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मार्केट में पहले भी गिरावट देखने को मिली है। अगर कोई इस गिरावट को सीधे तौर पर चुनाव के साथ जोड़ना चाहता है तो ये बुद्धिमानी वाला फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि बाजार में आई गिरावट का कारण कोई बड़ी अफवाह भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो शेयर खरीदने हैं उन्हें चार जून से पहले ही खरीदने चाहिए क्योंकि इसके बाद मार्केट इतिहास रचने वाला है।
अमित शाह ने कहा कि देश में स्ठाई सरकार होने के कारण शेयर मार्केट में ऊछाल आता है। शेयर मार्केट की चाल काफी अच्छी हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटने वाले है। मार्केट को इसके बाद मजबूत सपोर्ट मिलेगा। चुनाव के संबंध में अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी अब तक हुए तीन चरणों के मतदान में 190 सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी को शानदार बढ़त पहले ही मिल चुकी है। पार्टी पूर्वी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि सेंसेक्स इस महीने में तीन प्रतिशत तक नीचे गिर चुका है। सेंसेक्स इस दौरान 2600 अंक नीचे गिरा है। वहीं 30 अप्रैल को 74,482 के स्तर पर बंद हुआ था।
ऐसा रहा सेंसेक्स का हाल
स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसक्स 111 अंक से अधिक की बढ़त में रहा। एनएसई निफ्टी में भी तेजी रही। मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़