Amit Shah ने NCEL का नया लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर किया लॉन्च, बोले- हमारा लक्ष्य किसानों की समृद्धि करना

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Oct 23 2023 12:40PM

अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड की स्थापना बहुत सारे उद्देश्यों के साथ की गई है। हमारा लक्ष्य निर्यात बढ़ाने का, विशेषकर कृषि निर्यात बढ़ाने का है। हमारा दूसरा लक्ष्य किसानों की समृद्धि का है... लक्ष्य है कि 2027 तक 2 करोड़ तक किसान अपनी भूमि को प्राकृतिक घोषित करने में सफल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नव स्थापित नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर लॉन्च किया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने नई दिल्ली में निकाय द्वारा सहकारी निर्यात पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में एनसीईएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड की स्थापना बहुत सारे उद्देश्यों के साथ की गई है। हमारा लक्ष्य निर्यात बढ़ाने का, विशेषकर कृषि निर्यात बढ़ाने का है। हमारा दूसरा लक्ष्य किसानों की समृद्धि का है... लक्ष्य है कि 2027 तक 2 करोड़ तक किसान अपनी भूमि को प्राकृतिक घोषित करने में सफल होंगे।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Polls: पहले चरण के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM Modi के अलावा शामिल हैं ये नाम

सहकारिता मंत्री ने कहा कि अगर निर्यात बढ़ाना है तो खेतों और किसानों के स्तर पर व्यवहार विकसित करना होगा, फसल पैटर्न बदलना होगा, ब्रांड-पैकेजिंग-मार्केटिंग प्रक्रिया के बारे में किसान को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि यह काम नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) को करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसका उपयोग करने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता है जो किसानों, सहकारी समितियों और वैश्विक बाजार के बीच संबंध होगा। मेरा मानना ​​है कि नेशनल कोआपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के साथ इस संबंध की भरपाई हो जाएगी जिसकी हमारे पास कमी थी। 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में बोले Amit Shah, बघेल सरकार ने जनता के साथ की वादाखिलाफी, पैसा लूट कर दिल्ली दरबार में पहुंचाया

भाजपा नेता ने कहा कि आज महानवमी का दिन है...हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि महानवमी का दिन शुभ होता है। उन्होंने कहा कि इस दिन नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की औपचारिक शुरुआत की जा रही है. आज लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर को सार्वजनिक किया जाएगा। पीयूष गोयल ने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस की शुरुआत की...भारत इस अलायंस का नेतृत्व कर रहा है, जो इथेनॉल और अन्य बायोफ्यूल्स के बारे में दुनिया में जागरुकता पैदा कर रहा है. इससे मांग बढ़ेगी और भारत के पास उन मांगों को पूरा करने की असीमित संभावनाएं हैं। भारत में बहुत सारी कंपनियां इथेनॉल का उत्पादन करती हैं... भविष्य में हम मक्के का उपयोग करके इथेनॉल का उत्पादन कर सकते हैं। यदि सहकारी क्षेत्र इसमें पहल करता है तो हम इथेनॉल की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़