अमित शाह ने नीतीश को राजग में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :राजग: में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा ने बिहार में गठबंधन सरकार का निर्माण किया है। अमित शाह ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपने आवास पर शुक्रवार को मिला। मैंने जदयू को राजग में शामिल होने का आमंत्रण दिया।’’
ऐसी संभावना है कि जदयू 19 अगस्त को पटना में होने वाली अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राजग में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी देगा। यह पूछे जाने पर की क्या जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होगा, जदयू के एक नेता ने कहा कि ऐसा फैसला स्वभाविक ही है। उन्होंने कहा कि जब हमने बिहार में मिलकर सरकार बनाई है, तब यह स्वभाविक है कि हम केंद्र में भी शामिल हों।
अन्य न्यूज़