बंगाल में अमित शाह का दावा, अब तक हुए तीन चरण के चुनाव में भाजपा जीत रही 63 से 68 सीटें
प्रेस वार्ता के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को तीन चरण में जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब तक के हुए तीन चरण के चुनाव में भाजपा 63 से 68 सीटें जीत रही है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को तीन चरण में जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब तक के हुए तीन चरण के चुनाव में भाजपा 63 से 68 सीटें जीत रही है।
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दीदी बार-बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर सीएपीएफ चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है। दीदी को मैं एक कॉमनसेंस की बात बताना चाहता हूं कि सीएपीएफ जब चुनाव के काम में लगते हैं तो वो गृह मंत्रालय का उन पर कंट्रोल नहीं होता है। पैरा मिलिट्री फोर्सेज पर चुनाव के समय कंट्रोल चुनाव आयोग का होता है। इतनी सीधी-सीधी बात भी अगर दीदी को मालूम नहीं है तो मैं मानता हूं कि उनकी बौखलाहट बहुत बड़ी हो गई है।The way TMC has appealed to minority voters to forge together and vote for the TMC says that their minority vote bank is also slipping away and switching sides.
— BJP (@BJP4India) April 9, 2021
Appeals such as these aren't good coming from a Chief Minister as well as head of a party.#BJP200PlusInBengal pic.twitter.com/TOWtj8eJKR
इसे भी पढ़ें: रेखा, जया और हेमा के बाद अमिताभ बच्चन की पत्नी बनेंगी नीना गुप्ता, नयी फिल्म की पढ़ें पूरी डिटेल
शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की निराशा उनके व्यवहार और भाषणों से साफ दिखाई देती है। राज्य की मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल की अध्यक्ष ये कहती हैं कि CAPF का घेराव कर लो, मैंने ऐसा दृश्य अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप हिंसा करिए। शाह ने कहा कि बंगाल के हर क्षेत्र के कई समुदाय ममता दी द्वारा दिए गए कानून और व्यवस्था के विफल होने के कारण भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ समर्थन किया है, बल्कि बहादुरी से चुनाव भी लड़ा है।
इसे भी पढ़ें: प्रकाश पर्व को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, कहा- नई पीढ़ी को भी गुरु तेग बहादुर जी को समझना जरूरी
शाह ने कहा कि दीदी बंगाल के जनता आपके खिलाफ है क्योंकि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतया चरमरा गई है। बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है क्योंकि यहां पर घुसपैठ बिना रोकटोक के हो रही है। बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है कि जो लाखों-करोड़ों शरणार्थी आए हैं, उनको नागरिकता देने का कानून CAA मोदी जी लेकर आएं, और आप CAA का विरोध कर रही हैं। शाह ने कहा कि जिस प्रकार से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं, कहीं और जा रहे हैं ये डर उनको सता रहा है।
अन्य न्यूज़