कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल के दाम, शाह ने कुमारस्वामी सरकार को सुनाई खरी-खोटी
कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य सरकार को निशाने में लेते हुए खरी-खोटी सुनाई।
नयी दिल्ली। कर्नाटक सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कर बढ़ाये जाने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार की नीति की आलोचना की और कहा कि आखिर जनता ‘‘राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन’’ के लिये भारी कीमत क्यों चुकाये? शाह ने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक में मौजूदा सरकार के शासनकाल में किसान मर रहे हैं। दलितों को गुलाम बनाया जा रहा है। आम जनता कर के बोझ से दबी जा रही है। आखिर कर्नाटक की जनता राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और उसकी निकम्मेपन के लिये इतनी भारी कीमत क्यों चुकाये?’
इसे भी पढ़ें: JDS-कांग्रेस में दरार, देवेगौड़ा ने दे डाली सख्त चेतावनी
Under the present state government in Karnataka,
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2019
Farmers are dying.
Dalits are being enslaved.
Common man is being oppressed with taxes.
Why should the people of Karnataka pay such a heavy price for the corruption and inefficiency of the state government?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते राज्य के राजकोषीय संग्रह पर इसके विपरीत असर का हवाला देते हुए कर्नाटक की कांग्रेस-जद (एस) सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर की दर को बढ़ाकर क्रमश: 32 प्रतिशत और 21 प्रतिशत कर दिया है। इसके एक दिन बाद भाजपा अध्यक्ष की यह टिप्पणी सामने आयी है। शाह ने इससे पहले किसानों की आत्महत्या और दलितों को कथित तौर पर गुलाम बनाये जाने के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला बोला था।
अन्य न्यूज़