MP में कोरोना से बिगड़ते हालतों के बीच कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से आवश्यक कदम उठाने की कही बात

 Kamal Nath spoke
दिनेश शुक्ल । Apr 17 2021 6:01AM

कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ रहे एक्टिव मरीजों की संख्या को देखते हुए शिवराज सरकार बेड़ों की संख्या बढ़ाने के ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के, इंजेक्शन की कमी दूर करने के व आवश्यक दवाई व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के युद्ध स्तर पर गंभीर प्रयास करे

भोपाल। मध्य प्रदेश में भयावह होते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार से आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आँकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे है, संक्रमण दर बढ़ती जा रही है, निरंतर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज की वर्तमान स्थिति में ही अस्पतालों में बेड नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है, इंजेक्शन नहीं है?

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से 40 टन ऑक्सीजन लेकर आ रहा कंटेनर भोपाल के पास सीहोर पलटा

कमलनाथ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ रहे एक्टिव मरीजों की संख्या को देखते हुए शिवराज सरकार बेड़ों की संख्या बढ़ाने के ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के, इंजेक्शन की कमी दूर करने के व आवश्यक दवाई व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के युद्ध स्तर पर गंभीर प्रयास करे, त्वरित निर्णय लेकर हर आवश्यक कदम उठाये, अन्यथा आगामी दिनो में स्थितियां और भयावह हो सकती है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़