Punjab के बाढ़ के बीच भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, 23 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

punjab flood
ANI
अंकित सिंह । Aug 23 2023 2:12PM

पंजाब में कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो जाने के बावजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), सेना और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के दलों का बचाव और राहत अभियान जारी है।

राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पंजाब ने बुधवार को अपने सभी स्कूल शनिवार तक के लिए बंद कर दिए। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इसकी घोषणा की। हाल की बाढ़ और मौजूदा भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ''पंजाब के सभी स्कूल 23 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 26 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।”

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest के चलते गर्मायी Punjab की राजनीति, किसानों ने केंद्र और पंजाब सरकार से की बड़ी-बड़ी मांगें

पंजाब में कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो जाने के बावजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), सेना और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के दलों का बचाव और राहत अभियान जारी है। पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जिलों के लगभग 150 गांव प्रभावित हुए हैं। दोनों जलाशयों में मौजूद अतिरिक्त पानी को 14 अगस्त को छोड़े जाने के बाद से ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया था जिससे निचले इलाकों और नदियों के तटों के पास स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़