अकालियों पर बरसे अमरिंदर सिंह, एसजीपीसी को बताया अकाली दल के हाथों का खिलौना
मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि कौर आधारहीन आरोप लगाकर उनकी सरकार की छवि खराब करने के लगातार प्रयास कर रही हैं और यह सब ‘‘एक कम समझ वाली महिला’’ के झूठ हैं।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को ‘‘कम समझ वाली महिला’’ बताया और उनसे कहा कि ‘‘तुच्छ राजनीतिक लाभों’’ के लिए वह गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के मुद्दे का ‘‘फायदा उठाना’’ बंद करे। मुख्यमंत्री ने एसजीपीसी को शिरोमणी अकाली दल के हाथों का ‘‘खिलौना’’ बताया और आरोप लगाया कि सरकार और धार्मिक संगठन के बीच खाई को गहरी करने की हरसिमरत हर संभव कोशिश कर रही हैं।
Call upon @HarsimratBadal_ & @officeofssbadal to stop seeking to exploit the 550th Prakash Purb celebrations for petty politics. Have again written to SGPC Chief today reiterating our commitment. Let's all come together to celebrate this historic occasion in a befitting manner. pic.twitter.com/DqkwQ2G9et
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 16, 2019
इससे पहले बीते मंगलवार को भी पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरसिमरत को ‘‘कम समझ वाली महिला’’ बताया। दरअसल कौर ने आरोप लगाया था कि सरकार सिख धर्म के संस्थापक के जयंती समारोह पर राजनीति कर रही है, जिसके जवाब में सिंह ने यह कहा। कौर ने कहा था कि राज्य सरकार अकाल तख्त को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने पुरी के मंगू मठ को लेकर नवीन पटनायक को पत्र लिखा
मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि कौर आधारहीन आरोप लगाकर उनकी सरकार की छवि खराब करने के लगातार प्रयास कर रही हैं और यह सब ‘‘एक कम समझ वाली महिला’’ के झूठ हैं।
अन्य न्यूज़