सीएए विरोधी प्रस्ताव पर अमरिंदर ने कल तक इंतजार करने को कहा

amarinder-asked-to-wait-till-tomorrow-on-anti-caa-proposal
[email protected] । Jan 16 2020 6:27PM

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को कहा था कि वह सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दे पर सदन की भावना के अनुसार आगे बढ़ेगी।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को दो दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की संभावना से इनकार नहीं किया।केरल की तरह राज्य सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने के सवाल पर सिंह ने “’कल तक इंतजार करने’’ को कहा।  पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को कहा था कि वह सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दे पर सदन की भावना के अनुसार आगे बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें: संशोधित नागरिकता कानून पर भाजपा को अपनी जिद की भारी कीमत चुकानी होगी: अमरिंदर

सिंह ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार विभाजन करने वाले इस कानून को लागू नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह कानून एनआरसी और एनपीआर के साथ भारतीय संविधान का उल्लंघन करता है। केरल विधान सभा ने इस विवादित कानून को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। ऐसा करने वाला केरल पहला राज्य है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़