कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

alpesh-thakor-quits-congress-ahead-of-lok-sabha-elections
[email protected] । Apr 10 2019 7:09PM

अल्पेश ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट के लिए पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को चुना।

अहमदाबाद। गुजरात के ओबीसी नेता एवं विधायक अल्पेश ठाकोर ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले दिन में गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना ने कांग्रेस से अपने संबंध तोड़ने का फैसला किया। इस संगठन की स्थापना अल्पेश ठाकोर ने ही की थी। संगठन ने ठाकोर से कांग्रेस से इस्तीफा देने को कहा। पहले से अटकलें थीं कि ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं क्योंकि वह पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाराज हैं।

इसे भी पढ़ें: अल्पेश ठाकोर ने अटकलों को दिया विराम, कहा- नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ

ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट के लिए पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को चुना। गुजरात में ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे और पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़