PK के ''बात बिहार की'' कैंपेन पर लगे कंटेंट चोरी के आरोप, जेडीयू बोली- अनु मलिक बन गए हैं

allegations-of-piracy-on-pk-baat-bihar-ki-campaign-jdu-said-anu-malik-has-become
अभिनय आकाश । Feb 27 2020 6:12PM

प्रशांत किशोर पर पाटलिपुत्र थाने में कंटेंट चोरी का केस दर्ज किया गया है। हालांकि प्रशांत किशोर ने इस तरह के दावे और एफआइआर पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह कुछ नहीं, प्रसिद्धि हासिल करने के लिए किया गया दावा है।

प्रशांत किशोर के जेडीयू से निकाले जाने के बाद बिहार की धरती पर कदम रखने का सबको था इंतजार। जैसा कि वो पहले ही ऐलान कर चुके थे कि 18 फरवरी को पटना में आकर ही अपनी बात रखेंगे। जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि प्रशांत कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। नीतीश सरकार पर हमालवर रहने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने एक कैंपेन लॉन्च करने की बी बात कही जिसका नाम होगा ‘बात बिहार की’। लेकिन प्रशांत के इस ऐलान के कुछ दिनों के बाद ही इस पर विवाद हो गया है और प्रशांत किशोर पर पाटलिपुत्र थाने में कंटेंट चोरी का केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: PK पर बरसे संजय जायसवाल, कहा- कभी कभी भोंपू को गलतफहमी हो जाती है

पीके पर इधर आरोप लगे और उधर जेडीयू को उन पर हमला करने का मौका मिल गया। जेडीयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा है। अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है- बिना माँगे हुए अब ज्ञान बेचने का धंधा शुरू किया हैं क्या? बिहार हित क्या हैं ये अब आप बताएँगे ? कोई अब नहीं पूछ रहा हैं तो फिर नीतीश माला का जाप चालू हो गया? आज एक धोखा और 420 का केस आप पे दर्ज हुआ हैं पटना में !! लगता हैं आइडिया चोरी करने में आप अनु मलिक बन गए हैं। संभलो...

दरअसल पूरा मामला मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम से जुड़ा है। गौतम ने एफआईदर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि प्रशांत किशोर ने 'बात बिहार की' अभियान के लिए उसके कंटेंट का इस्तेमाल अपने वेबसाइट पर किया है। शाश्वत गौतम ने कहा, 'प्रशांत किशोर ने मेरी बौद्धिक संपदा चुराई है। मेरे दिमाग में एक आइडिया आया था जिस पर मैं काम कर रहा था। वह आइडिया था 'बात बिहार की'। इस प्रोजेक्ट पर मैं पहले से काम कर रहा था और इसका सात जनवरी को रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था। इस आइडिया पर ओसामा नाम का एक शख्स मेरे साथ काम कर रहा था और उसके पास मेरा लैपटॉप था।

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर उठाए सवाल

शाश्वत गौतम ने कहा कि ओसामा पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव भी लड़ चुका था और प्रशांत किशोर के संपर्क में भी था। ओसामा, प्रशांत किशोर के पास मेरा लैपटॉप का डाटा लेकर चला गया। हालांकि प्रशांत किशोर ने इस तरह के दावे और एफआइआर पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह कुछ नहीं, बल्कि एक व्यक्ति द्वारा अपने दो मिनट की प्रसिद्धि हासिल करने के लिए किया गया दावा और शरारत है, और कुछ नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़