तीनों सेनाओं ने किया साफ, हम पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हैं तैयार
थल सेना ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है जिसका हम माकूल जवाब दे रहे है। सेना ने यह बी कहा कि पिछले दो दिनों में 35 से ज्यादा बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया है।
सेना, वायुसेना और नौसेना ने साझा प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना के विमान ने भारत में घुसने की कोशिश की और हमने उसे नाकामयाब किया। पाकिस्तान पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए वायुसेना ने कहा कि उसने हमारे दो विमान गिराने का दावा किया जो झूठ निकला। पाक ने हमारे दो पायलट के भी गिरफ्तार करने का झूठा दावा किया। वायुसेना ने स्पष्ट किया कि हमने पाक ने F16 विमान को मार गिराया है।
Air Vice Marshal RGK Kapoor: IAF fighters were tasked to intercept the intruding Pakistani aircraft and managed to thwart them. Although PAF jets dropped bombs, they were not able to cause any damage pic.twitter.com/RYueoXBBrM
— ANI (@ANI) February 28, 2019
थल सेना ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है जिसका हम माकूल जवाब दे रहे है। सेना ने यह बी कहा कि पिछले दो दिनों में 35 से ज्यादा बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। इसके अलावा हमारे तीनों सेनाओं ने साफ किया कि पाकिस्तान से मिलने वाली किसी भी चुनौती ने निपटने के लिए हम तैयार हैं और हम अपने नागरिकों के सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। भारतीय नौसेना ने कहा कि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।
विंग कमांडर अभिनंदन के कल लौटने को लेकर खुश हैं, जिनीवा संधि के तहत यह उम्मीद थी: भारतीय वायु सेना
भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल घर लौटेंगे और इसे सद्भाव के संदेश के रूप में पेश किये जाने को खारिज किया, साथ ही जोर दिया कि यह जिनीवा संधि के अनुरूप है। एसिस्टेंट चीफ आफ स्टाफ एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जायेंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं।’’ उन्होंने कहा कि अभिनंदन जिस मिग 21 विमान को उड़ा रहे थे, वह हवाई संघर्ष के दौरान क्रैश हो गया और इस क्रम में पाकिस्तान का एफ..16 विमान को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन उनका पैराशूट पाकिस्तान की ओर चला गया और तब से पाकिस्तान में हैं।
#WATCH Air Vice Marshal RGK Kapoor: We are happy that our pilot who had fallen across the Line of Control and was in custody of Pakistan is being released, we're extremely happy to have him back. We only see it as a gesture which is in consonance with all Geneva conventions. pic.twitter.com/Dg5Cpel4Lw
— ANI (@ANI) February 28, 2019
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अपनी संसद में कहा कि शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर दिया जायेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होने कहा कि हम इसे जिनीवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं। एवीएम कपूर ने सेना, नौसेना के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद हैं और जमीन, वायु और समुद्र में सुरक्षा संबंधी किसी चुनौती से निपटने को तैयार है। सेना के तीनों अंगों की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और इसके बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर की पाकिस्तान की पैरवी, कही यह बात
एवीएम कपूर ने कहा कि पाकिस्तान वायुसेना के विमानों ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उससे हमारे किसी भी रक्षा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया गया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण है। पाकिस्तान के पास केवल एफ-16 ही ऐसा विमान है जिसमें एमरॉन मिसाइल लगाया जा सकता है और एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी के पूरब में भारतीय क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा विमान के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर के मिलान से भी इसकी पुष्ठि हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे। बालकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाने से नुकसान के बारे में एक सवाल के जवाब में भारतीय वायु सेना के एबीएम आर जी के कपूर ने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि जो करना चाहते थे , जो लक्ष्य था, हमने उसे हासिल किया है। वहीं, भारतीय नौसेना ने कहाकि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।
पाक नौसेना के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिये तैयार : नौसेना
Navy Rear Admiral DS Gujral: We are ready for any misadventure by Pakistan and we are ready for resolute action. We want to ensure safety and security of our citizens pic.twitter.com/6s4v1HIXEn
— ANI (@ANI) February 28, 2019
भारत के पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान की तरफ से पानी में किये जाने वाले किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिये तैयारी के उच्चस्तर पर है। भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के शिविरों को निशाना बनाये जाने के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायु सेना ने बुधवार को प्रतिक्रिया करते हुए नियंत्रण रेखा पार कर सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बयान में कहा, “नौसेना को उच्च स्तर की तैयारी के साथ तैनात रखा गया है और वह पाकिस्तानी नौसेना द्वारा किये जाने वाले किसी भी दुस्साहस पर लगाम लगाने और उसे विफल करने के लिये सतह पर, समुद्र के नीचे और हवा में पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने कहा, “नौसेना ने जरूरत पर दृढ़, त्वरित और कड़ी प्रतिक्रिया का आश्वासन दिया है। हम राष्ट्र और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिये सेना और वायुसेना के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।”
अन्य न्यूज़