अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा, कहा- देश के युवाओं के लिए घातक साबित होगी
अखिलेश यादव ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाही भरा रवैया अपनाया जा रहा है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना अग्निपथ’ को लेकर केंद्र सरकार पर बृहस्पतिवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह देश और देश के युवाओं के भविष्य के लिए घातक साबित होगी।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील बनाने की लत ने ले ली जान, बैलेंस बिगड़ने से नदी में डूबे 3 लोग
यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाही भरा रवैया अपनाया जा रहा है, वह देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो। ’’ इससे पहले, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी बृहस्पतिवार सुबह ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। गौरतलब है कि केंद्र की इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे। चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़