'यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार', नीतीश को लेकर साथ बीजेपी पर अखिलेश का पोस्टर वार

Akhilesh Yadav
@IPSinghSp
अभिनय आकाश । Sep 10 2022 12:38PM

समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में नीतीश और अखिलेश की तस्वीर लगी है और उसके ऊपर लिखा है- यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार। इस पोस्टर से साफ जाहिर हो रहा है कि समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एक साझा मंच पर लाने के प्रयासों के तहत तीन दिनों के दिल्ली के दौरे पर आए। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव, भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के ओम प्रकाश चौटाला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिले। नीतीश कुमार की विपक्षी एकता वाले अभियान का थोड़ा असर अब दिखने भी लगा है। राजनीतिक लिहाज से सबसे अहम राज उत्तर प्रदेश से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के साथ वाला एक पोस्टर जारी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: UP की पिछली सरकारों पर जमकर बरसे योगी, कहा- चरम पर था भ्रष्‍टाचार, हर चीज के तय होते थे दाम

समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में नीतीश और अखिलेश की तस्वीर लगी है और उसके ऊपर लिखा है- यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार। इस पोस्टर से साफ जाहिर हो रहा है कि समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह की तरफ से लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश के ऑफर पर केशव मौर्य ने फिर किया पलटवार, बोले- लगातार पराजय के कारण बहकी बहकी बातें कर रहे हैं

बता दें कि  25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समेत अन्य दलों के कई नेता शामिल होंगे। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के संरक्षक ओम प्रकाश चौटाला ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को अपनी पार्टी की 25 सितंबर की रैली के लिए आमंत्रित किया है। हरियाणा के फतेहाबाद में ये रैली आयोजित की जाएगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़