अवाम के भरोसे ने दिलायी उपचुनाव में जीत: अखिलेश

[email protected] । May 20 2016 12:58PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने कार्यों के जरिये अवाम के दिल में जगह बनायी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने कार्यों के जरिये अवाम के दिल में जगह बनायी है और यही वजह है कि विधानसभा उपचुनाव के गुरुवार को घोषित नतीजों में सपा की जीत हुई है। मुख्यमंत्री ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘लिव ग्रीन यूपी’ कार्यक्रम में कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार ने साइकिल के संदेश को अपनाते हुए विकास कार्यों में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की तरक्की में संतुलन बनाया है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यों के जरिये आम जनता के दिल में जगह बनायी है। इसी का परिणाम है कि विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की। मालूम हो कि सपा ने जंगीपुर और बिलारी विधानसभा सीटों के उपचुनाव के गुरुवार को घोषित नतीजों में जीत हासिल की है। अखिलेश ने इससे पूर्व, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल भी चलायी। उन्होंने कहा कि साइकिल हमें संतुलन बनाने की सीख देती है और इसके जरिये ही हम समाज में कुछ बेहतर कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार साइकिल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार ने साइकिल चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सहित तमाम शहरों में साइकिल ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू किया है। अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में अब तक 100 किलोमीटर साइकिल ट्रैक का निर्माण हो चुका है और 200 किमी का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि लखनऊ और आगरा को साइकिल फ्रैण्डली नगर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसी तरह नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को भी तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर भी साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटक साइकिल के प्रति आकर्षित होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़