केशव प्रसाद मौर्य का तंज, हार का चौका लगा चुके हैं अखिलेश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 8 2022 7:40PM
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाएगे लेकिन अगर किसी गरीब ने अतिक्रमण किया है तो उनके लिए वैकल्पिक प्रबंध करने के बाद उसे खाली कराएंगे।
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। सुल्तानपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वह तो हार का चौका लगा चुके हैं।’ उप मुख्यमंत्री मौर्य ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाएगे लेकिन अगर किसी गरीब ने अतिक्रमण किया है तो उनके लिए वैकल्पिक प्रबंध करने के बाद उसे खाली कराएंगे।
इसे भी पढ़ें: आजमगढ़ से उपचुनाव नहीं लड़ेंगी डिंपल यादव ! पूर्व सांसद के बेटे को उम्मीदवार बना सकती है सपा
वहीं सपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में चुनाव हारे, हार का चौका लगा चुके हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस के कार्यकाल में 100 में से महज 15 रुपए लाभार्थी के पास पहुंचते थे और हमारी सरकार में शत-प्रतिशत पैसा लाभार्थियों के पास जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में योजनाओं का ज्यादातर पैसा दलालों की तिजोरी में पहुंचता था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़