कानपुर में अखिलेश ने पूछा- क्या साफ हुई मां गंगा? हरिद्वार से योगी ने ऐसे दिया जवाब

yogi akhilesh
अंकित सिंह । May 5 2022 5:31PM

हरिद्वार में 'स्पर्श गंगा' कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हरिद्वार के बाद गंगा नाला बनती थी। कानपुर उन शहरों में से एक था जहां सीवेज का पानी नदी में छोड़ा जाता था। हमने नमामि गंगे परियोजना को लागू किया, नदी की सफाई की और वहां सेल्फी पॉइंट बनाए।

भले ही इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पिछड़ गई हो लेकिन उसके मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा और योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने गंगा और यमुना नदी की सफाई को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने लोगों से भी पूछा कि आप लोग बताइए क्या मां गंगा साफ हुई? क्या यमुना साफ हुई है? भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि कानपुर वालों बताओं कि जहां सेल्फी ली गई थी वो या उससे पीछे कन्नौज,फतेहगढ़,फर्रुखाबाद की नदियां क्या साफ हुई?,क्या मां गंगा साफ हुई?, क्या यमुना की सफाई हुई?

भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने वादा किया था कि मां गंगा और यमुना साफ बहेंगी। लेकिन आज उसमें पूरी गंदगी जा रही है। वहीं हरिद्वार में 'स्पर्श गंगा' कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हरिद्वार के बाद गंगा नाला बनती थी। कानपुर उन शहरों में से एक था जहां सीवेज का पानी नदी में छोड़ा जाता था। हमने नमामि गंगे परियोजना को लागू किया, नदी की सफाई की और वहां सेल्फी पॉइंट बनाए। इसके साथ ही बिजली कटौती को लेकर भी समाजवादी पार्टी के नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस बिजली को बनाने के लिए सपा ने काम किया और हमने कानपुर और आसपास के जगहों में बड़े-बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया था अगर सरकार इस पर ध्यान देती तो आज बिजली ज्यादा और सस्ती मिलती। बिजली का संकट सरकार ने खुद पैदा किया है। आपको बता दें कोयले की कमी के कारण लगातार देश के अलग अलग राज्य में बिजली की कटौती हो रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़