कानपुर में अखिलेश ने पूछा- क्या साफ हुई मां गंगा? हरिद्वार से योगी ने ऐसे दिया जवाब
हरिद्वार में 'स्पर्श गंगा' कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हरिद्वार के बाद गंगा नाला बनती थी। कानपुर उन शहरों में से एक था जहां सीवेज का पानी नदी में छोड़ा जाता था। हमने नमामि गंगे परियोजना को लागू किया, नदी की सफाई की और वहां सेल्फी पॉइंट बनाए।
भले ही इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पिछड़ गई हो लेकिन उसके मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा और योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने गंगा और यमुना नदी की सफाई को लेकर भी सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने लोगों से भी पूछा कि आप लोग बताइए क्या मां गंगा साफ हुई? क्या यमुना साफ हुई है? भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि कानपुर वालों बताओं कि जहां सेल्फी ली गई थी वो या उससे पीछे कन्नौज,फतेहगढ़,फर्रुखाबाद की नदियां क्या साफ हुई?,क्या मां गंगा साफ हुई?, क्या यमुना की सफाई हुई?
भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने वादा किया था कि मां गंगा और यमुना साफ बहेंगी। लेकिन आज उसमें पूरी गंदगी जा रही है। वहीं हरिद्वार में 'स्पर्श गंगा' कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हरिद्वार के बाद गंगा नाला बनती थी। कानपुर उन शहरों में से एक था जहां सीवेज का पानी नदी में छोड़ा जाता था। हमने नमामि गंगे परियोजना को लागू किया, नदी की सफाई की और वहां सेल्फी पॉइंट बनाए।कानपुर वालों बताओं कि जहां सेल्फी ली गई थी वो या उससे पीछे कन्नौज,फतेहगढ़,फर्रुखाबाद की नदियां क्या साफ हुई?,क्या मां गंगा साफ हुई?, क्या यमुना की सफाई हुई? ये वही लोग हैं जिन्होंने वादा किया था कि मां गंगा और यमुना साफ बहेंगी। लेकिन आज उसमें पूरी गंदगी जा रही है: अखिलेश यादव, SP pic.twitter.com/Qot6gqTOYd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2022
इसके साथ ही बिजली कटौती को लेकर भी समाजवादी पार्टी के नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस बिजली को बनाने के लिए सपा ने काम किया और हमने कानपुर और आसपास के जगहों में बड़े-बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया था अगर सरकार इस पर ध्यान देती तो आज बिजली ज्यादा और सस्ती मिलती। बिजली का संकट सरकार ने खुद पैदा किया है। आपको बता दें कोयले की कमी के कारण लगातार देश के अलग अलग राज्य में बिजली की कटौती हो रही है।Earlier, after Haridwar, Ganga used to become a drain. Kanpur was one of those cities where sewage water was released into the river. We implemented the Namami Gange project, cleaned the river & made selfie points there:UP CM Yogi Adityanath at 'Sparsh Ganga' event in Haridwar pic.twitter.com/fxCLJk5ShT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2022
अन्य न्यूज़