अखिल प्रांत प्रचारक बैठक 7 जुलाई से होगी प्रारंभ, आगामी कार्यों की होगी योजना

Akhil province campaigner
Prabhasakshi

संघ के सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित प्रथम, द्वितीय व तृतीय संघ शिक्षा वर्ग के आँकड़े संकलन, नवीन प्रयोग एवं उनका विश्लेषण किया जाएगा। आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजना आदि पर भी बेठक में चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष तक के कार्यविस्तार व समाज सहभाग की त्रेवार्षिक योजना की समीक्षा होगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल प्रांत प्रचारक बैठक कल 7 जुलाई से प्रारंभ होकर 8 एंव 9 जुलाई 2022 सांय तक चलेगी। प्रतिवर्ष होने वाली यह बैठक एस वर्ष झुन्झुनू के खेमी शक्ति परिसर में आयोजित हो रही है।यह बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित होने के कारण इसमें प्रांत प्रचारक अपने-अपने कार्य क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति की जानकारियां एवं अनुभव सांझा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'नेहरू की तुष्टीकरण की नीति से दुखी थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी', जेपी नड्डा बोले- इसीलिए हुई जनसंघ की स्थापना

संघ के सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित प्रथम, द्वितीय व तृतीय संघ शिक्षा वर्ग के आँकड़े संकलन, नवीन प्रयोग एवं उनका विश्लेषण किया जाएगा। आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजना आदि पर भी बेठक में चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष तक के कार्यविस्तार व समाज सहभाग की त्रेवार्षिक योजना की समीक्षा होगी।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख भागवत RSS की सप्ताह भर चलने वाली बैठक से पहले राजस्थान पहुंचे

इस बैठक में देश भर के सभी 45 प्रांतों के प्रान्त प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक आए हैं ।संघ के पूज्य सरसंघचालक डॉक्टर मोहन जी भागवत, माननीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले सहित पाँचो सहसरकार्यवाह डॉक्टर कृष्णगोपाल, डॉक्टर मनमोहन वेद्द, श्री सी आर मुकुंद, श्री अरुण कुमार तथा श्री रमदत्त एवं सभी छ: कार्यविभागो के प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्यों के सहित विविध संगठनों के अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्रियों में वनवासी कल्याण आश्रम से श्री अतुल जोग,भारतीय मज़दूर संघ से सुरेंद्रन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष, भारतीय किसान संघ से दिनेश कुलकर्णी, गोबिंद मोहंती, विश्व हिंदू परिषद के मिलिंद परांडे एवं भाजपा से बीएल संतोष भी बेठक के लिए झुनझुनू आए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़