अजित पवार बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, आज नहीं लेंगे शपथ
एनसीपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी ने अजित पवार का नाम उपमुख्यमंत्री पद के लिए बढ़ाया है। हालांकि इस मामले में आखिरी निर्णय शरद पवार का होगा।
मुंबई। महाविकास अघाड़ी की सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शपथ ग्रहण करेंगे। यह समारोह शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शिवाजी पार्क में होगा। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि उपमुख्यमंत्री पद की शपथ कौन लेगा। कहा ये जा रहा है कि एनसीपी और कांग्रेस के 2-2 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
एनसीपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी ने अजित पवार का नाम उपमुख्यमंत्री पद के लिए बढ़ाया है। हालांकि इस मामले में आखिरी निर्णय शरद पवार का होगा। लेकिन अजित पवार का नाम बढ़ाए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना का मानना है कि अजित दादा पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि उन्हें प्रशासन का अच्छा अनुभव है।
इसे भी पढ़ें: अजित पवार के समर्थन के बारे में सही समय आने पर बोलूंगा: देवेंद्र फडणवीस
सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बनाया जा सकता है। लेकिन आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अजित पवार शपथ नहीं लेंगे। उन्हें बाद में शपथ दिलाई जा सकती है। गौरतलब है कि सरकार में जारी सियासी खींचतान के बीच 23 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और पार्टी से बगावत करते हुए अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि अजित द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद फडणवीस ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
Nationalist Congress Party (NCP) Sources: Ajit Pawar to be the Deputy Chief Minister in #Maharashtra government but he is not likely to take oath today. (file pic) pic.twitter.com/i6oE1WzWki
— ANI (@ANI) November 28, 2019
अन्य न्यूज़