Ajit Pawar ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Ajit Pawar
प्रतिरूप फोटो
creative common

बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और राकांपा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू करने वाला है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार ने गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ दिल्ली में मुलाकात की।

पवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बुधवार देर रात बैठक हुई। उन्होंने बताया कि पवार के 28 जुलाई को फिर से यात्रा करने की संभावना है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और राकांपा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू करने वाला है।

चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है। इस लोकसभा चुनाव में राकांपा ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर पाई। पवार की पत्नी सुनेत्रा (बारामती सीट से चुनाव लड़ी थीं)को मौजूदा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने हराया था। बाद में सुनेत्रा पवार निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुनी गईं।

पवार जुलाई 2023 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए और उपमुख्यमंत्री बने। हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के खराब प्रदर्शन के लिए अजित पवार और उनकी पार्टी राकांपा को महायुति में शामिल किए जाने को जिम्मेदार ठहराया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़