Ajit Pawar को लगने वाला है बड़ा झटका, विधान सभा चुनाव से पहले अलग हो जाएगी BJP-NCP

ajit pawar (2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 13 2024 10:26AM

आरएसएस ने इस हार के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के साथ गठबंधन को जिम्मेदार माना है। माना जा रहा है कि अजित पवार के साथ आने वाले दिनों में बीजेपी का गठबंधन टूट सकता है।

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान महायुति को काफी कम सीटें मिली है। महायुति को मिली कम सीटों के बाद अब एनडीए नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में आरएसएस के मुख्य पात्र के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा की लोकसभा चुनाव में हर का एक मुख्य कारण सामने आया है।

आरएसएस ने इस हार के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के साथ गठबंधन को जिम्मेदार माना है। माना जा रहा है कि अजित पवार के साथ आने वाले दिनों में बीजेपी का गठबंधन टूट सकता है। हालांकि बीजेपी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए मैदान में उतर सकती है। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो आरएसएस बीजेपी के नेतृत्व के एनसीपी को तोड़ने और लोकसभा चुनाव से पहले पवार की नेतृत्व वाले गुट के साथ गठबंधन करने के फैसले से खुश नहीं है। 

यही कारण है कि अब आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसे नारों के साथ तैयार किया जा रहा है जो पवार के विरोध में है। अजीत पवार सिंचाई और राज्य सरकारी बैंक घोटाले से भी जुड़े हुए हैं जिस कारण उनका विरोध भी किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़