काबुल से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए चलाया जाएगा आपातकालीन ऑपरेशन ! एयर इंडिया ने तैयार किया दल
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे।
नयी दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारतीयों को वहां से निकालने की कवायद तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने एयर इंडिया को एक आपातकालीन ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि तालिबान के चरमपंथियों ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में कब्जा कर लिया है। इसके अलावा राष्ट्रपति अशरफ गनी भी अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर आपात बैठक करेगा संयुक्त राष्ट्र, ताजे हालात पर होगी चर्चा
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नयी दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है।
Govt has told Air India to put two aircraft on standby for emergency evacuations from Kabul. Air India has prepared a set crew for emergency operations from Kabul to New Delhi: Govt Sources pic.twitter.com/b8TFQfojbg
— ANI (@ANI) August 16, 2021
इसे भी पढ़ें: काबुल के राष्ट्रपति भवन से तालिबानी करेंगे देश के नए नाम की घोषणा, रखा जाएगा इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान
गौरतलब है कि भारत सरकार ने तालिबान के बढ़ते प्रभुत्व को देखते हुए पहले ही भारतीयों से अपने देश वापस लौटने की बात कही थी। दरअसल, तालिबान के चरमपंथियों ने रविवार को काबुल में कब्जा किया। बाद में राष्ट्रपति भवन में भी घुस गए। वहीं राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़कर ताजिकिस्तान में शरण ले ली है।
अन्य न्यूज़