एयर मार्शल अमित देव ने वायुसेना की पश्चिमी कमान का प्रभार संभाला
एयर चीफ मार्शल अमित देव को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लगभग 2,500 घंटे की अभियानगत उड़ान का अनुभव है। भारतीय वायुसेना में लगभग 39 वर्षों की सेवा के दौरान देव कमान और स्टाफ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
एयर मार्शल अमित देव ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार संभाल लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र, देव को दिसंबर 1982 में भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा में लड़ाकू विमान के पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था।
इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न मामला: अधिकारी को कोर्ट मार्शल के लिए वायुसेना के हवाले किया गया
बयान में कहा गया है, एयर मार्शल अमित देव ... ने एक अक्टूबर को पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में कार्यभार संभाला। इसमें कहा गया है कि वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले वह पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे।
देव को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लगभग 2,500 घंटे की अभियानगत उड़ान का अनुभव है। भारतीय वायुसेना में लगभग 39 वर्षों की सेवा के दौरान देव कमान और स्टाफ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
बयान के अनुसार, वह मिग-21 स्क्वाड्रन, फ्रंटलाइन एयर बेस, एयर डिफेंस डायरेक्शन सेंटर और ऑपरेशनल फाइटर बेस की कमान संभाली चुके हैं।
अन्य न्यूज़