वायुसेना प्रमुख ने तेलंगाना में सीएडब्ल्यू में अधिकारियों को संबोधित किया

Air Force Chief
ANI Photo.

वायुसेना प्रमुख ने हाइब्रिड युद्ध, बहु-आयामी क्षमताओं और वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य से लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बहु-कौशल कर्मियों, प्रभावी प्रशिक्षण और भविष्य की प्रौद्योगिकियों में निवेश की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

वायुसेना प्रमुख वी. आर. चौधरी ने शुक्रवार को वायुसेना के भावी कमांडरों के रणनीतिक और परिचालन स्तर की सोच विकसित करने तथा युद्ध लड़ने की बारीकियों को समझने की जरूरत पर जोर दिया।

इस संबंध में जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि वह यहां कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर (सीएडब्ल्यू) में 46वें उच्च वायु कमान पाठ्यक्रम अधिकारियों (एचएसीसी) को संबोधित कर रहे थे।

वायुसेना प्रमुख ने हाइब्रिड युद्ध, बहु-आयामी क्षमताओं और वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य से लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बहु-कौशल कर्मियों, प्रभावी प्रशिक्षण और भविष्य की प्रौद्योगिकियों में निवेश की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना के परिवर्तन के बारे में ज्ञान और अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिहाज से सभी प्रतिभागियों के लिए वायुसेना प्रमुख की यात्रा बेहद उपयोगी रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़