तेलंगाना चुनाव में AIMIM को सभी सीटों पर जीत का भरोसा: ओवैसी

aimim-won-trust-in-all-seats-in-telangana-election-says-asaduddin-owaisi
[email protected] । Dec 7 2018 3:27PM

एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर कामयाबी का भरोसा जताया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान औवेसी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम हर सीट पर कामयाबी हासिल करेंगे।

हैदराबाद। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर कामयाबी का भरोसा जताया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम हर सीट पर कामयाबी हासिल करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हैदराबाद के लोग, तेलंगाना के लोग थोड़ा कष्ट उठाकर मतदान करने जाएंगे। एमआईएम ने 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हैदराबाद की आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में भी नाम बदलो अभियान चलाएंगे UP के CM योगी आदित्यनाथ

बता दें कि आठ सीटों के अलावा अन्य सीटों पर एमआईएम तेलंगाना राष्ट्र समिति को समर्थन दे रही है। औवेसी ने शुक्रवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़