DMK के बाद अब AIADMK विधायक को हुआ कोरोना, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

K Palani

तमिलनाडु में 58 वर्षीय के. पलानी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे विधायक हैं। इससे पहले द्रमुक विधायक जे अनबाझगान का कोविड-19 से आठ दिन तक जूझने के बाद बुधवार को निधन हो गया था।

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। यह जानकारी शनिवार को पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दी। राज्य में 58 वर्षीय के. पलानी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे विधायक हैं। इससे पहले द्रमुक विधायक जे अनबाझगान का कोविड-19 से आठ दिन तक जूझने के बाद बुधवार को निधन हो गया था। 

इसे भी पढ़ें: द्रमुक विधायक अनबझगन का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन 

अन्नाद्रमुक पदाधिकारी ने कहा कि कांचीपुरम जिले के स्थित श्रीपेरंबदूर निर्वाचन क्षेत्र (आरक्षित) से विधायक पलानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक की हालत में सुधार हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़