अन्नाद्रमुक की आम परिषद बुलाने का निर्णय, शशिकला निष्कासित होंगी!
अन्नाद्रमुक (अम्मा) की एक बैठक में आज पार्टी की आम सभा बुलाये जाने का निर्णय लिया गया जिसमें जेल में बंद पार्टी की महासचिव वीके शशिकला को पद से हटाये जाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है।
चेन्नई। पार्टी में हाशिये पर चल रहे उपप्रमुख टीटीवी दिनाकरण के प्रति निष्ठा दिखाने वाले 21 विधायकों द्वारा जारी बगावत के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक (अम्मा) की एक बैठक में आज पार्टी की आम सभा बुलाये जाने का निर्णय लिया गया जिसमें जेल में बंद पार्टी की महासचिव वीके शशिकला को पद से हटाये जाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी के कुछ विधायक और सांसद नहीं शामिल हुए। बैठक में 66.6 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल जाने से पहले शशिकला द्वारा की गयी नियुक्तियों की वैधता पर भी चर्चा की गयी।
उन्होंने बताया कि अन्नाद्रमुक की आम सभा की बैठक में शशिकला को पार्टी प्रमुख के रूप में हटाये जाने पर विचार किया जायेगा। पार्टी प्रमुख और तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पिछले वर्ष 29 दिसम्बर को हुई आम सभा की एक बैठक में शशिकला को पार्टी के अंतरिम महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। सूत्रों ने बताया कि पलानीस्वामी के नेतृत्व में आज की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने भाग लिया और दिनाकरन के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी।
दिनाकरण को रविवार को पलानीस्वामी ने पार्टी के सलेम जिला सचिव पद से हटा दिया था और इसके अलावा कुछ अन्य मंत्रियों को भी पार्टी पदों से बर्खास्त कर दिया था। कुछ विधायकों और सांसदों के आज की बैठक में अनुपस्थित रहने के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने बताया कि कुछ सांसद स्थायी संसदीय समितियों के सदस्य भी हैं इसलिए अपने काम से अन्य राज्यों में हो सकते है। हालांकि उन्होंने दावा किया ज्यादातर विधायक बैठक में मौजूद थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी में पैदा संकट से निपटने के वास्ते चर्चा करने के लिए बुलाई गयी आज की बैठक में कितने सांसद और विधायक शामिल हुए।
अन्नाद्रमुक के 234 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 134 विधायक हैं और एक सीट खाली है। इस समय अन्नाद्रमुक के 21 विधायक दिनाकरण के पक्ष में हैं और तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात करने और मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताने के बाद केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में डेरा जमाए हुए हैं।
अन्य न्यूज़