अग्निपथ योजना: बिहार में आज भी जारी है बवाल, उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर ऐसे साधा निशाना

tarkishore prasad
ANI
अंकित सिंह । Jun 18 2022 3:49PM

तारकिशोर प्रसाद ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे राजनीतिक दल जो कभी बिहार का भला नहीं कर पाए, वे इस तरह के तत्वों को शह दे रहे हैं। बिहार की जनता ऐसे तत्वों को बेहतर समझती है। मैं बिहार के तमाम नौजवानों और जनता से आग्रह करता हूं कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें।

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर आज चौथे दिन भी बवाल लगातार जारी है। आज आरजेडी की ओर से बिहार बंद बुलाया गया था जिसमें कई अन्य पार्टियों ने भी अपना समर्थन जताया है। इन सबके बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का भी बयान सामने आया है। तारकिशोर प्रसाद ने सबसे पहले तो बिहार के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शेष जगह स्थिति नियंत्रण में है। विगत दो दिनों में शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर सरकारी संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचाने का काम किया है वह दुखद है। 

इसे भी पढ़ें: Agnipath Yojana: बवाल पर उठ रहे सवाल, क्या राजनीतिक दल युवाओं को बना रहे ढाल?

इसके साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे राजनीतिक दल जो कभी बिहार का भला नहीं कर पाए, वे इस तरह के तत्वों को शह दे रहे हैं। बिहार की जनता ऐसे तत्वों को बेहतर समझती है। मैं बिहार के तमाम नौजवानों और जनता से आग्रह करता हूं कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री जी ने कहा कि डिफेंस के 16 पब्लिक सेक्टरों में 10% आरक्षण अग्निवीरों को मिलेगा। कल भी गृह मंत्री ने कहा कि सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में भी अग्निवीरों को स्थान मिलेगा। भाजपा नेता ने आगे कहा कि ये योजना, युवाओं को ज्यादा मौका मिले इसके लिए है और जो लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं उन्हें अब इसका अवसर नहीं दिया जाएगा। आज जो घोषणा हुई है, तो मुझे लगता है कि इससे युवाओं में बहुत खुशी है। 

इसे भी पढ़ें: 'कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं', अनुराग ठाकुर ने युवाओं से कहा- हिंसा का रास्ता ठीक नहीं

आपको बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चौकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वामपंथी अखिल भारतीय छात्र संघ (आईसा) के नेतृत्व में छात्र संगठनों द्वारा आहूत राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर गया, बक्सर, जहानाबाद सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में शनिवार को सड़क परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और आपात सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़