Kerala Blast की जांच में जुटी है एजेंसियां, NIA भी करेगी जांच

kerala blast
Social Media
रितिका कमठान । Oct 29 2023 7:14PM

कुछ घायलों की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये घटना रविवार की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुई जब केंद्र में लगभग ढाई हजार लोग मौजूद थे। इस बेहद जानलेवा हमले वाली घटना पर अब गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच के आदेश दे दिए हैं।

केरल के कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाकों में एक महिला की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये घटना रविवार की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान हुई जब केंद्र में लगभग ढाई हजार लोग मौजूद थे। 

इस बेहद जानलेवा हमले वाली घटना पर अब गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि धमाके के बाद आतंकवाद विरोधी गुप्तचर और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एनएसजी की टीमों को केरल के लिए रवाना कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस तरह का आंतरिक विस्फोट कई सालों के बाद भारत में हुआ है। घटनास्थल पर जांच करने के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ता भी मौजूद है। ब्लास्ट को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट का कहना है कि ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कैमरा तीव्रता वाला विस्फोट था जिसमें छर्रे का उपयोग नहीं किया गया था। जांट में जुटी टीम को अब तक कोई छर्रा घटना स्थल से नहीं मिला है।

पुलिस ने की शांति बनाने की अपील

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के बाद ही मैं जानकारियों की पुष्टि कर सकता हूं। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम यह पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और उनसे सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा वाले संदेश न फैलाने को कहा। दरवेश ने आगाह किया कि सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सीएम ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री ने धमाकों के मद्देनजर सोमवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश सचिव एम.वी. गोविंदन ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि फलस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से अंजाम दी गई किसी भी भयावह घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़