जीत के बाद AAP के युवा चेहरों ने कहा- काम की राजनीति जीती, यही असली राष्ट्रवाद है
चड्ढा ने भाजपा के सरदार आर पी सिंह को 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। उन्हें निवर्तमान विधायक विजेंद्र गर्ग के स्थान पर चुनाव मैदान में उतारा गया था।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंगलवार को बजरंगबली ने मजा चखा दिया।’’
नयी दिल्ली। विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतरे आम आदमी पार्टी (आप) के अहम चेहरों आतिशी और राघव चड्ढा ने कहा है कि जनादेश ने दिखा दिया है कि ‘‘काम की राजनीति’’ जीत गई है और ‘‘काम ही असली राष्ट्रवाद है।’’ आतिशी और चड्ढा गत वर्ष लोकसभा चुनाव में हार गए थे। आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह बिल्कुल स्पष्ट है कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अपना मन बना लिया था। उन्होंने उनके काम के आधार पर उनके पक्ष में वोट डाला। यह काम की राजनीति ही है जो घृणा की राजनीति पर जीत गई।’’
AAP chief Arvind Kejriwal greets party workers at party headquarters in Delhi. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/h3ICwir27n
— ANI (@ANI) February 11, 2020
आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के धर्मबीर सिंह से 11 हजार मतों के अंतर से जीत गईं।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जताने और विकास की राजनीति के पक्ष में वोट डालने के लिए दिल्ली के लोगों का धन्यवाद। पिछले पांच साल में हम दिल्ली के सरकारी विद्यालयों को देश में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के प्रयास में जुटे रहे और हम कालकाजी को दिल्ली का सबसे श्रेष्ठ निर्वाचन क्षेत्र बनाएंगे।’’ चड्ढा ने भाजपा के सरदार आर पी सिंह को 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। उन्हें निवर्तमान विधायक विजेंद्र गर्ग के स्थान पर चुनाव मैदान में उतारा गया था।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंगलवार को बजरंगबली ने मजा चखा दिया।’’
इसे भी पढ़ें: चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सके: दिग्विजय
चड्ढा कहा, ‘‘ दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले पांच साल में जो कुछ किया, वही असली राष्ट्रवाद था। दिल्ली के मतदाताओं ने साबित कर दिया कि केजरीवाल असल देशभक्त हैं। उन्होंने केजरीवाल के शासन मॉडल को अपना जनादेश दिया है। हमने पिछले पांच साल के दौरान लोगों की जितनी सेवा की, अब उससे भी ज्यादा हम करेंगे।’’
अन्य न्यूज़