चुनावी नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं से PM मोदी ने किया संवाद, कही ये अहम बात

after-the-results-pm-modi-interacted-with-the-workers-said-this-important-thing
अभिनय आकाश । Oct 24 2019 4:48PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस समय त्योहार का वातावरण है। उत्साह, उमंग का माहौल है। आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे। इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है। आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह भी बढ़ जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि चाहे सेना का जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है। इन्हीं के कारण हम त्योहार मना पाते हैं। पीएम ने कहा कि आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभ कामनाएं देना हमारा कर्तव्य बनाता है। अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं, जूझते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़