चुनावी नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं से PM मोदी ने किया संवाद, कही ये अहम बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस समय त्योहार का वातावरण है। उत्साह, उमंग का माहौल है। आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे। इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है। आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह भी बढ़ जाता है।
LIVE: PM Shri @narendramodi interacts with Party Karyakartas from Varanasi. #DeepotsavKaryakartaSamvaad https://t.co/7TNdRdUC0h
— BJP (@BJP4India) October 24, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे सेना का जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है। इन्हीं के कारण हम त्योहार मना पाते हैं। पीएम ने कहा कि आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभ कामनाएं देना हमारा कर्तव्य बनाता है। अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं, जूझते हैं।
अन्य न्यूज़