बिहार में खराब प्रदर्शन के बाद बोले जदयू नेता, गलती कहां हुई, इसकी समीक्षा की जा रही है

after-the-poor-performance-in-bihar-jdu-leader-said-where-is-the-mistake-it-is-being-reviewed
[email protected] । Oct 25 2019 5:27PM

बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जदयू के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा।

पटना। बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा। सिंह ने इस संबंध में सवालों के जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि निश्चित तौर पर हम इसकी समीक्षा करेंगे। हम सबकी राय ले रहे हैं कि गलती कहां हुई है ‘उम्मीदवारों के चयन में या फिर कार्यकर्ता उदासीन थे।’

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव: बिहार में राजग को लगा झटका, यूपी में सपा को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

इससे पहले परिणाम आने के बाद पार्टी प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, ‘‘जनता मालिक होती है... मैं पहले ही कह चुका हूं... जब भी उपचुनाव में हम कम सीटों पर जीतते हैं तब सामान्य चुनाव में हमारी सीटें बढ़ जाती हैं..... यह पहले से होता रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर हुए उपचुनाव में जदयू ने अपनी चार में से तीन सीटें गंवा दी हैं। चौथी सीट पर भी उसे बेहद मामूली अंतर से जीत मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़