इंदौर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल में की तोड़फोड़

hospital was vandalized
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 10 2021 7:02PM

परिजनों का आरोप है कि शाम तक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था फिर अचानक मौत कैसे हो गई। अस्पताल ने मौत का कारण भी नहीं बताया। युवक को शनिवार को घर वालों ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था।

इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित एक निजि अस्पताल में रविवार रात को एक युवक की मौत के बाद हंगामें का महौल बन गया। युवक के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों से झूमाझटकी करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर दी। वही पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: वैद्य आपके द्वार योजना के जरिये घर बैठे नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श

जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सेहत हॉस्पिटल में रविवार रात मरीज की मौत के बाद परिजन ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों और परिजनों में जमकर विवाद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। परिजनों का आरोप है कि शाम तक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था फिर अचानक मौत कैसे हो गई। अस्पताल  ने मौत का कारण भी नहीं बताया। युवक को शनिवार को घर वालों ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। उस समय युवक के लंग्स में प्रॉब्लम बताई थी लेकिन रविवार रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ब्लॉक, ग्राम स्तरीय एवं नगरीय वार्ड में संकट प्रबंधन समूह गठन के निर्देश

सीएसपी बीएस परिहार ने बताया कि परिजन कोरोना संक्रमित महू नाका निवासी अमित मोरले (35) को शनिवार शाम अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार शाम तक अमित परिजनों से फोन पर बात कर रहा था। रात लगभग 11 बजे डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जब परिजनों ने डॉक्टर से मौत का कारण पूछा तो वे भी जवाब नहीं दे पाए। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों से झूमा झटकी की और फिर विवाद करते हुए अस्पताल का दरवाजा तोड़ दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़