सावरकर के बाद भाजपा गोडसे के लिए भी करेगी भारत रत्न मांग: डी राजा

after-savarkar-bjp-may-propose-bharat-ratna-for-godse-says-d-raja
[email protected] । Oct 15 2019 5:14PM

भाकपा नेता ने कहा कि वो दिन भी दूर नहीं है जब भाजपा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग करेगी। यह उनके एजेंडे का हिस्सा है।

मुंबई। वी डी सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार देने का वादा करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव रख सकती है। महाराष्ट्र भाजपा ने मंगलवार को जारी किए गए चुनाव घोषणापत्र में कहा कि पार्टी केंद्र में राजग सरकार से विनायक दामोदर सावरकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का अनुरोध करेगी। उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। राजा ने कहा कि यह हमारे समय की सबसे बड़ी विडंबना है कि जब हम गांधीजी की जन्मशती का जश्न मना रहे हैं तो भाजपा सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर रही है जो उनकी हत्या मामले में एक आरोपी थे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की महाराष्ट्र इकाई सरकार से वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करेगी

भाकपा नेता ने कहा कि वो दिन भी दूर नहीं है जब भाजपा गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग करेगी। यह उनके एजेंडे का हिस्सा है। भाकपा 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है। राजा ने कहा कि हमारा पहला मकसद भाजपा और उसके सहयोगियों को हराना है। उन्होंने कहा कि हम अन्य सीटों पर माकपा और विपक्षी दलों का समर्थन करेंगे तथा लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट देने के लिए कहेंगे। राजा ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे मुद्दों पर बोल रहे हैं लेकिन किसानों की समस्या, पीएमसी बैंक घोटाले और नौकरियां खत्म होने जैसे अहम मुद्दों पर चुप्पी साध रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़