Prabhasakshi NewsRoom: Kejriwal का स्टाइल Rahul Gandhi ने भी अपनाया! ED पर अपने यहां छापेमारी की योजना बनाने का आरोप लगाया

Rahul Gandhi
ANI
Neeraj Kumar Dubey । Aug 2 2024 11:35AM

राहुल गांधी की ओर से किये गये दावे की विस्तार से बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि शायद मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया इसलिए मुझ पर ईडी की छापेमारी करवाने की तैयारी की जा रही है।

आपने शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को अक्सर यह कहते सुना होगा कि हमें ईडी पकड़ने वाली है, हमारे यहां सीबीआई छापा मारने वाली है, अब उस नेता को गिरफ्तार किया जायेगा, अब उस नेता को जेल में डाला जायेगा। ऐसे दावे करके आम आदमी पार्टी और उसके नेता विक्टिम कार्ड खेलने का काम करते हैं। लगता है अब यही कार्ड राहुल गांधी को भा रहा है इसलिए उन्होंने एक ट्वीट कर दावा कर दिया है कि उनके यहां ईडी का छापा पड़ने वाला है। राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर सियासी हंगामा भी खड़ा हो गया है। वैसे राहुल गांधी के दावे में कितना दम है यह तो समय आने पर पता चलेगा लेकिन यह भी सत्य है कि राहुल कई मामलों में जमानत पर हैं जिसमें से एक नेशनल हेराल्ड मामला भी है जिसमें हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच ईडी कर रही है। हम आपको बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

राहुल गांधी की ओर से किये गये दावे की विस्तार से बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि शायद मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया इसलिए मुझ पर ईडी की छापेमारी करवाने की तैयारी की जा रही है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि ईडी के एक अंदर के व्यक्ति ने बताया है कि एक छापेमारी की योजना बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि खुली बांहों से आपका स्वागत है। वहीं राहुल गांधी की इस पोस्ट पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा ने कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष पद पर हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: संसद में जाति पर जारी सियासी जंग के राजनीतिक मायने को ऐसे समझिए

हम आपको यह भी बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि जब भी हम सत्ता में आएंगे तब उन एजेंसियों को खत्म कर देंगे जो विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं। अखिलेश यादव ने बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि कुछ एजेंसियां विपक्षी नेताओं को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि जब भी हम सत्ता में आएंगे, ऐसी एजेंसियों को खत्म कर देंगे। हमारे लोकतंत्र में किसी को फर्जी मामलों में फंसाने जैसी कोई बात नहीं है।” 

बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं कि लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद और सड़क पर मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। संसद के मॉनसून सत्र में वह अब तक विभिन्न मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़