संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के सियासी स्थिति पर बोले मुनगंटीवार, देखिए और इंतजार कीजिए

after-meeting-with-the-sangh-chief-he-said-on-the-political-situation-of-maharashtra-watch-and-wait
[email protected] । Nov 13 2019 7:55PM

संघ मुख्यालय के बाहर पत्रकारों ने भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार से राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘‘ देखिए और इंतजार कीजिए।’’ पांच नवंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नयी सरकार के गठन पर शिवसेना के साथ जारी तनातनी के बीच भागवत से मुलाकात की थी। आरएसएस भाजपा का वैचारिक मातृ संगठन है।

मुम्बई। महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार शाम को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में संघप्रमुख मोहन भागवत से भेंट की। सूत्रों ने बताया कि मुनगंटीवार अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए भागवत के अलावा आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी से भी मिले। जब संघ मुख्यालय के बाहर पत्रकारों ने भाजपा नेता से राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘‘ देखिए और इंतजार कीजिए।’’ पांच नवंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नयी सरकार के गठन पर शिवसेना के साथ जारी तनातनी के बीच भागवत से मुलाकात की थी। आरएसएस भाजपा का वैचारिक मातृ संगठन है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फिर फंसा पेंच, कांग्रेस-NCP की बैठक रद्द

मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। विधानसभा चुनाव नतीजे आने के 19 दिन बाद यह कदम उठाया गया।  चुनाव में सबसे अधिक 105 सीटें जीतने वाली भाजपा ने रविवार को सरकार बनाने का दावा करने से इनकार कर दिया था क्योंकि 56 सीटें वाले उसके सहयोगी दल शिवसेना ने उसे समर्थन देने से मना कर दिया। शिवसेना और 54 सीटों वाली राकांपा भी सरकार गठन का दावा करने के लिए जरूरी संख्याबल नहीं जुटा सकीं। शिवसेना संभावित गठबंधन सरकार के लिए 44 विधायकों वाली कांग्रेस और राकांपा के साथ बातचीत कर रही है। विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़