ऑनलाइन गेम में हारने के बाद किशोर ने कर दी 12 साल के भाई की हत्या, पढ़ें पूरा मामला

After losing in the online game the teenager killed his 12-year-old brother
रेनू तिवारी । Dec 14 2021 11:08AM

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन गेम का काफी चलन बढ़ा है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों सहित युवाओं का काफी समय गेम खेलकर बीता है। जिस तरह गेमों की मांग बढ़ी उसी तर्ज पर नये-नये गेम भी बाजार में आये हैं। गेम जहां एक लोगों का मनोरंजन कर रहे थे वहीं इसका दुष्प्रभाव बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा था।

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन गेम का काफी चलन बढ़ा है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों सहित युवाओं का भी काफी समय गेम खेलकर बीता है। जिस तरह गेमों की मांग बढ़ी उसी तर्ज पर नये-नये गेम भी बाजार में आये हैं। गेम जहां एक लोगों का मनोरंजन कर रहे थे वहीं इसका दुष्प्रभाव बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा था। हाल ही में एक अपराधिक गटना सामने आयी है जिसे ऑनलाइन गेस के कारण ही अंजाम दिया गया।  राजस्थान के नागौर जिले के लाडनू कस्बे के एक 16 वर्षीय लड़के ने ऑनलाइन गेम में टोकन भुगतान को लेकर हुए झगड़े के बाद अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को खेत में दफना दिया और फिर सोशल मीडिया पर मृतक के चाचा से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। 

इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के काशी दौरे पर अखिलेश यादव का विवादित बयान, कहा- आखिरी समय में बनारस में ही रहा जाता है

पुलिस ने कहा कि उसने ऑनलाइन गेम के लिए भुगतान टोकन खरीदने के लिए फिरौती के पैसे का उपयोग करने की योजना बनाई थी। वह चाहता था कि चाचा से फिरौती लेकर वह जुए में हारे पैसे का भुगतान कर देता। पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय लड़के के लापता होने की रिपोर्ट उसके चाचा ने 9 दिसंबर को दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि उसका भतीजा, जो मोबाइल पर पबजी और अन्य ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था, 9 तारीख से लापता था।  पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि चचेरे भाई एक साथ खेल खेलते थे। बाद में जब 16 वर्षीय से पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान दोनों के बीच पैसे को लेकर लड़ाई हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा; निफ्टी भी नीचे

एक पुलिस वाले ने कहा आरोपी के मुताबिक उसने अपने चचेरे भाई को ऑनलाइन गेमिंग टोकन खरीदने के लिए कुछ पैसे उधार दिए थे, जिसे वह वापस नहीं कर पाया। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में आकर 12 साल के बच्चे की हत्या कर दी। फिर उसने ऑनलाइन गेमिंग के लिए रिचार्ज टोकन खरीदने के लिए फिरौती मांगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़