घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी और बेटे के धारदार हथियार से हत्या की

sharp weapon
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जबकि मृतका के परिजनों के हरियाणा से यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में रविवार को घरेलू विवाद के बाद एक व्यक्ति ने पत्नी और छह माह के बेटे की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

थानाधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि वार्ड संख्या सात के हाथियावाला बास के निवासी प्रेम (25) ने रविवार सुबह पत्नी राधिका (22) और बेटे को जान से मार दिया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी कमरा बंद करके गोगामेडी मेले में चला गया जहां एक हेड कांस्टेबल ने उसे खून से सने कपड़ों में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाया तो पूछताछ की , जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

सहारणने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान पत्नी और बेटे की हत्या की बात कबूल की है। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जबकि मृतका के परिजनों के हरियाणा से यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहारण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतका दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई बहन थे। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उनका झगड़ा हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़