हुड्डा से कलह के बाद तंवर से छिनी कुर्सी, शैलजा को मिली प्रदेश कांग्रेस की कमान
हरियाणा में करीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं। इस तरह से कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले अशोक तंवर को हटाकर दलित समुदाय को ही पार्टी की कमान देने की रणनीति बनाई है। शैलजा वह अम्बाला व सिरसा दोनों जगह से लोकसभा की सांसद रही हैं। कुमारी शैलजा यूपीए सरकार में मंत्री रही चुकी है और हरियाणा की सियासत में बड़ा चेहरा मानी जाती हैं।
हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह खासकर हुड्डा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच टकराव की खबरों के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने गांधी परिवार की करीबी और पूर्व सांसद कुमारी शैलजा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। कुमारी शैलजा को सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में वो गिना जाता है। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने दलित चेहरा शैलजा पर भरोसा जताया है। हरियाणा में करीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं। इस तरह से कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले अशोक तंवर को हटाकर दलित समुदाय को ही पार्टी की कमान देने की रणनीति बनाई है।
शैलजा वह अम्बाला व सिरसा दोनों जगह से लोकसभा की सांसद रही हैं। कुमारी शैलजा यूपीए सरकार में मंत्री रही चुकी है और हरियाणा की सियासत में बड़ा चेहरा मानी जाती हैं। दूसरी तरफ़, हुड्डा ने किरण चौधरी का स्थान लिया है। हुड्डा को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है। हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं को बताया कि शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है।
Haryana: Congress appoints Bhupinder Singh Hooda as Congress Legislature Party (CLP) leader and Chairman of the State Election Committee https://t.co/SbLDfp7xsj
— ANI (@ANI) September 4, 2019
ऐसी खबरें आई थीं कि हुड्डा पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और अलग होने का रास्ता भी चुन सकते हैं। नाराजगी की अटकलों के बीच ही गत 29 अगस्त को हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को बदला जा सकता है। भूपेन्द्र हुड्डा की मांग थी कि अशोक तंवर को हटाया जाए।
अन्य न्यूज़