बाँधवगढ़ के बाद 15 जून से पर्यटकों के लिए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भी खुलेगा

Kanha National Park
दिनेश शुक्ल । Jun 12 2020 10:12PM

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 की अनुमति होगी। वहीं एक ही परिवार से आए 6 लोग एक वाहन में भ्रमण कर सकेंगे। केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और 2 गाईड के स्थान पर एक ही गाईड जा सकेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारहसिंघा और टाइगर के लिए प्रसिद्ध मंडला जिले का कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भी खुलने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिये बंद किये गये कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 15 जून से सफारी शुरू की जा रही है। पर्यटकों और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को इस दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सफारी के लिये ऑनलाइन टिकिट सुविधा पहले की तरह आरंभ हो गई है। प्रबंधन द्वारा पार्क भ्रमण में जाने वाले वाहनों के लिये विशेष रूप से सेनेटाईजर स्थल का निर्माण किया गया है। सभी वाहन इस 6 फीट चौड़े 3 फीट लंबे और 12 सेंटीमीटर गहरे स्थल से गुजरने के बाद ही पार्क में प्रवेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने केन्द्र सरकार को जीएसटी की दरें कम करने का दिया प्रस्ताव

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को केवल 4 की अनुमति होगी। वहीं एक ही परिवार से आए 6 लोग एक वाहन में भ्रमण कर सकेंगे। केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये 18 की जगह 12 व्यक्ति और 2 गाईड के स्थान पर एक ही गाईड जा सकेगा। 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पर्यटक, कर्मचारी, गाईड, वाहन चालकों को मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर स्वास्थय विभाग के दल द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। यदि किसी पर्यटक का तापमान अधिक पाया जाता है तो उन्हें प्रवेश द्वार के पास बने आईसोलेशन कक्ष में रखा जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़