श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब गया था डॉक्टर के पास, दोनों के बीच हुई बातचीत का हुआ खुलासा
दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने के बाद आरोपी आफताब अमीन पूनावाला डॉक्टर के पास भी गया था। डॉक्टर ने उसके दाहिने हाथ पर टांके लगाए थे। आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की छह महीने पहले हत्या की थी, जिसका खुलासा होने के बाद देश में सनसनी फैल गई है।
देशभर में सनसनी मचाने वाले श्रद्धा वाकर मर्डर मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। मोहब्बत से शुरू हुई कहानी का खूनी अंजाम देखकर हर कोई खौफ में है। वहीं इस मामले में अब एक डॉक्टर की भी एंट्री हुई है। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब जब उसके शव के टुकडे कर रहा था, उस दौरान आफताब के हाथ में चोट लग गई थी। अब जिस डॉक्टर ने आफताब की इस चोट का इलाज किया था, उन्होंने भी बयान दिया है। ये डॉक्टर अनिल सिंह है, जिन्होंने बताया कि आफताब ने मई के महीने में उनसे मुलाकात की थी।
आफताब ने डॉक्टर से मिलने के बाद अपने हाथ में लगी चोट पर टांके लगवाए थे। दरअसल आफताब ने डॉक्टर को बताया था कि फल काटने के दौरान उसको चोट लग गई है। वो सुबह के समय टांके लगवाने आया था। पर्चे पर दवाई लिखवाने के बाद आफताब डॉक्टर के पास से चला गया था। डॉक्टर ने बताया कि वो घाव बहुत अधिक गहरा नहीं था, काफी हल्का था इसलिए इसमें किसी तरह का शक होने की संभावना नहीं थी।
उन्होंने बताया कि आफताब का इलाज करने के दौरान वो उससे बात करते रहे। इस दौरान आफताब उन्हें काफी साहसी और आत्मविश्वासी प्रतीत हुआ था। डॉक्टर के मुताबिक आफताब इस दौरान अंग्रेजी में बातचीत करता रहा। उसने ये भी बताया था कि वो मुंबई से दिल्ली आया है ताकि उसे यहां आईटी क्षेत्र में अधिक अवसर मिल सकें।
डॉक्टर को नहीं हुआ संदेह
आरोपी द्वारा इस तरह आत्मविश्वास से कई गई बातचीत और उसके हाव भाव के कारण डॉक्टर को इस बात का शक नहीं हुआ कि आफताब आरोपी है। डॉक्टर ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उसे संदेह नहीं हुआ कि वो किसी की हत्या कर हाथ में लगी चोट का इलाज कराने आया है। बता दें कि डॉक्टर की फीस और दवाई के खर्च का भुगतान करने के लिए आफताब ने ऑनलाइन पेमेंट की थी।
आरोपी ने देखी थी कई सीरीज
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने से पहले कई तरह की सीरीज देखी थी। वो क्राइम और थ्रिलर सीरीज की मदद से शव को ठिकाने लगाने के तरीके ढूंढ रहा था। इसके साथ ही उसके हत्या के बाद सबूतों को मिटाने के लिए भी इंटरनेट पर कई वीडियो देखे थे। अपराध करने के बाद उसे छिपाने के लिए उसने काफी वीडियो खंगाले थे। वो लगातार इंटरनेट की सहायता से अपराध को छिपाने में जुटा रहा था।
अन्य न्यूज़